BOKARO : झारखंड में सड़क हादसों में ममलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान न जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बोकारो से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है तो चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो-पुरुलिया हाइवे पर शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मालवाहक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह दुर्घटना पिन्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के बेड़ानी मोड़ के पास हुई है। मालवाहक गाड़ी पुरुलिया से चास की आ रही थी। इसी दौरान बेड़ानी मोड़ के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी।
वहीं, इस हादसे में मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के छोटा चाचड़ा निवासी लक्ष्मीकांत बाउरी और दारू महतो की मौत के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान जयदेव बाउरी, सन्यासी बाउरी, सुधांशु दुआरी और नित्यानंद दुआरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौक पर चीखपुकार मच गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पिन्ड्राजोरा थाने की पुलिस को सूचना दिया।
इधर, इस घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन काफी तेज गति में था। बेड़ानी मोड़ के पास वाहन असंतुलित हो गया और पलटकर सड़क से नीचे जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।