RANCHI: 60-40 नियोजन नीति को वापस लेने के विरोध में छात्र संगठनों ने 10 और 11 जून दो दिनों का झारखंड बंद बुलाया है. इस दौरान शनिवार यानी 10 जून और रविवार 11 जून को दोपहिया तीन पहिया और चार चक्का वाहन को सड़क पर नहीं चलाने का अपील की गई है. वही किसी तरह का उपद्रव ना हो इसलिए राजधानी रांची को 12 जोन में बांटा गया है और भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
शनिवार की सुबह से ही रांची के सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात हैं. दूसरी तरफ झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए छात्र संगठन सड़क पर उतर कर बैरिकेडिंग कर दिये हैं. सुबह से ही आदिवासी छात्रों ने बाजार में जा जा कर दुकानों को बंद करा रहे हैं. वही मेडिकल और इमर्जेंसी को छोड़ सभी दुकान संस्थाएं बंद करने की अपील की गई है.
दूसरी तरफ झारखंड बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने 107 नेताओं को नोटिस भेजा है. जिनमें अमर महतो, विनय कुमार वर्मा, शैलेंद्र यादव, अनिल महतो, कमलेश राम, शमीम अली, सुमित उरांव, उमेश यादव, संजय महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार, मनोज यादव, योगेश भारती, सत्यनारायण शुक्ला, अमनदीप मुंडा सहित अन्य लोग के नाम शामिल हैं.