RANCHI: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सदन के बाहर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच वाक युद्ध शुरू हुआ. इस दौरान शब्दों की मर्यादा ही तोड़ दी गई. जिसके वजह से स्थिति सदन के बाहर उत्पन्न हुई.
बता दें जब सदन के बाहर कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और रणधीर सिंह भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दरमियान कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पहुंचे. जिसके बाद रणधीर सिंह के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया.
जब मीडिया वालों ने रणधीर सिंह से ऐसी भाषा का प्रयोग करने का कारण पूछा तो उन्होंने कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने भी भाजपा विधायकों को अपमानजनक शब्द कहा है. तो मैं भी कहूंगा. इसपर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि रणधीर सिंह पागल हो चुके हैं मैं डॉक्टर हूं मैं उनका इलाज करूंगा.