मशहूर मॉडल जेसिका लाल मर्डर केस का दोषी मनु शर्मा रिहा, उपराज्यपाल ने दिया आदेश

मशहूर मॉडल जेसिका लाल मर्डर केस का दोषी मनु शर्मा रिहा, उपराज्यपाल ने दिया आदेश

DELHI : मशहूर मॉडल जेसिका लाल मर्डर केस में  दोषी  मनु शर्मा को रिहा करने का फैसला लिया गया है. मनु शर्मा के रिहा करने का आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा को रिहा करने का आदेश दिया. 

बता दें कि मशहूर मॉडल जेसिका लाल की हत्या 29 अप्रैल, 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जेसिका लाल की गलती बस इतनी थी कि उसने शराब परोसने से मना कर दिया था. जिसके बाद हत्या के आरोप में मनु शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. लंबे समय तक मामला कोर्ट में चलने के बाद मनु शर्मा को 1999 में मॉडल जेसिका लाल की हत्या का दोषी पाया गया था. जिसके बाद से मनु शर्मा जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

बता दें कि मनु शर्मा हरियाणा के नेता विनोद शर्मा का बेटा है. सात साल तक चले मुकदमे के बाद इस मामले में फरवरी 2006 में सभी आरोपी बरी हो गए थे. जिसके बाद एक बार फिर से जेसिका की बहन ने इस मामले को उठाया था और फिर यह मामला मीडिया में उछला. जिसके बाद  जेसिका लाल मर्डर केस में इंसाफ के लिए दिल्ली क्या पूरा देश एक साथ आ गया. इस केस को दोबारा खोलना पड़ा. फास्टट्रैक कोर्ट में केस चला. उसके बाद जेसिका के हत्यारे मनु शर्मा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई.