DESK : देशभर में JEE MAINS 2020 की परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से शुरू हो गया था. इस परीक्षा की तारीख 1 से 6 सितंबर तक की निर्धारित की गई थी. आज 6 सितंबर को परीक्षा का आखिरी दिन है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 8,58,273 छात्रों ने आवेदन किया है और देश भर में 660 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह परीक्षा दो शिफ्टों में ली जा रही है. गौरतलब है कि JEE की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाता है.
पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में हुई थी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा का आयोजन स्थगित करना पड़ा. हालांकि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया, परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा, जिसके बाद परीक्षा को लेकर काफी विरोध हुआ. छात्रों ने इसे स्थगित करने की मांग की, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला. बता दें, कोरोना संकट में इस परीक्षा के आयोजन पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी थी.
JEE MAINS परीक्षा के बाद JEE Advanced परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, वे वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन पाने के लिए योग्य होंगे. वहीं हम आपको बता दें कि JEE MAINS परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट की तारीख की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है रिजल्ट सितंबर महीने में ही घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट के पहले आंसर की का भी छात्रों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रिजल्ट के पहले आंसर की को भी जारी कर दिया जाएगा.