जेईई एडवांस की परीक्षा आज, बिहार के 11 शहरों में बने हैं सेंटर

जेईई एडवांस की परीक्षा आज, बिहार के 11 शहरों में बने हैं सेंटर

PATNA : इंजीनियरिंग को कैरियर के रूप में अपनाने वाले छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आईआईटी में नामांकन के लिए अनिवार्य जेईई एडवांस की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. 2 पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी थी. बिहार के कुल 11 शहरों में जेईई एडवांस का सेंटर बनाया गया है. 

राजधानी पटना के अलावे जेईई एडवांस के सेंटर औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, आरा, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया और समस्तीपुर में बनाए गए हैं. जेईई एडवांस की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी.  जेईई एडवांस का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा. कोरोना का हाल के कारण पहले ही इस परीक्षा में काफी देरी हो चुकी है.

पटना में कुल 25 से एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जेईई एडवांस में शामिल होने वाले छात्रों की पहचान एडमिट कार्ड स्कैन कर होगी. राज्य के कुल 11 शहरों में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना से बचाव को लेकर जेईई एडवांस परीक्षा में खास गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है और साथ ही साथ मास्क और हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना है.