Bihar Politics: ‘कानून से खिलवाड़ करने वालों को ऊपर भेजेगी बिहार सरकार’, सीवान में लूट की वारदात पर बोले मंत्री दिलीप जायसवाल Bihar Politics: ‘कानून से खिलवाड़ करने वालों को ऊपर भेजेगी बिहार सरकार’, सीवान में लूट की वारदात पर बोले मंत्री दिलीप जायसवाल Bihar News: बिहार के इस जिले में नवविवाहिता की मौत के बाद बवाल, अब लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार Bihar Crime News: अवैध संबंध के बीच आ रही मासूम बेटी की मां ने ले ली थी जान, बिहार की कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत Bihar Crime News: अवैध संबंध के बीच आ रही मासूम बेटी की मां ने ले ली थी जान, बिहार की कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत Bihar News: टेंडर घोटाले की जांच के घेरे में बिहार के दो IAS अधिकारी, मास्टरमाइंड रिशु श्री ने पूरे परिवार को कराया था फॉरेन टूर Bihar News: टेंडर घोटाले की जांच के घेरे में बिहार के दो IAS अधिकारी, मास्टरमाइंड रिशु श्री ने पूरे परिवार को कराया था फॉरेन टूर Bihar Politics: बिहार में मायावती की पार्टी को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने बसपा को कहा गुडबाय Bihar Politics: बिहार में मायावती की पार्टी को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने बसपा को कहा गुडबाय Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का रेलवे से बड़ा सवाल, पूछा- सिर्फ ऑनलाइन टिकट वालों को ही बीमा का लाभ क्यों?
1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Sun, 09 Jul 2023 10:16:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: JEE एडवांस्ड और NEET में मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों ने सफलता हासिल की। इन सफल छात्रों को उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने सम्मानित किया। पटना के बापू सभागार में आयोजित 'गुणगान' कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को संस्थान के निदेशक व फिजिक्स गुरू आनंद कुमार जायसवाल ने सम्मानित किया।
राज्य की प्रमुख कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व की ओर से रविवार को बापू सभागार में सम्मान कार्यक्रम 'गुणगान' का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में नीट और जेईई एडवांस्ड में सफलता पाने वाले छात्र - छात्राओं को बिहार के उद्योग मंत्री व मुख्य गेस्ट समीर कुमार महासेठ, संस्थान के निदेशक व फिजिक्स गुरू आनंद कुमार जायसवाल और दूसरे अतिथियों ने सम्मानित किया। लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बच्चों को उत्साहवर्ध्न किया। साथ ही मेंटर्स एडुसर्व की भी सराहना की।
इस मौके पर इन सफल बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। सभागार में लगभग पांच हजार में ऐसे छात्र व छात्राएं भी उपस्थित थी जो नीट और आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। मौके पर आईआईटी, पटना के डॉ. आसिफ इकबाल व डॉ. कृपा शंकर सिंह, एम्स, पटना में सर्जरी विभाग के हेड डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, प्रसिद्ध अभिनेत्री स्नेहा उपाध्याय, फ्रीस्टाइल रैपर रणवीर पाजी, आरजे विजेता आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे।
करीब 700 सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में करीब सात सौ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें यशस्वी राज को 200000 रु. (2023 एडवांस्ड रैंक -145) , दीपेन सोजित्रा (2023 कैट एडवांस्ड रैंक -1) को 100000 रु., सनोज एस. विजेन्द्र (2022 कैट एडवांस्ड रैंक -39) और सूर्यान्श सृजन (2022 एडवांस्ड रैंक -51) को भी 100000 रु. - 100000 रु., आदित्य अजेय (2022 कैट एडवांस्ड रैंक -9) और हर्षिता निधि (2020 कैट जेईई मेन रैंक -54) 51,000 रु. - 51,000 रु., अभिषेक कुमार (2022 कैट एडवांस्ड रैंक -103) को 50,000 रु., प्रवीण कुमार (2020 कैट एडवांस्ड रैंक -80) और अमन कुमार (2020 कैट एडवांस्ड रैंक -790) को 50,000 रु.- 50,000 रु., मो शाकिब (2021 कैट नीट रैंक -61)को 40,000 रु. , अंकित कुमार (2022 कैट नीट रैंक -11) और अनमोल रावत (2023 कैट नीट रैंक - 53 ) को 41,000 रु.- 41,000 रु. मिले।
जॉब सीकर्स नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर्स बन दूसरों को भी रोजगार मुहैया कराएं:
सम्मान समारोह गुणगान में मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने सभी सफल छात्र - छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी ने इस सफलता के लिए सही मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत व त्याग किया है । कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है । आपकी इस सफलता में आपके माता -पिता व परिवार का भी पूरा योगदान है । आपकी मेहनत को सही दिशा में ले जाने व सही मार्गदर्शन देने में मेंटर्स एडुसर्व की भी अहम भूमिका रही है । उम्मीद करता हूँ कि आप सभी सिर्फ जॉब सीकर्स नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर्स बनकर दूसरों को भी रोजगार मुहैया कराएंगे । साथ हीं उन्होंने नीट और आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र व छात्राओं की भी हौसला आफ़जई की। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करें, कामयाबी आपकी अवश्य कदम चूमेगी।