जेडीयू ने राज्यसभा से किया वॉक आउट, रामनाथ ठाकुर ने किया बिल का विरोध

जेडीयू ने राज्यसभा से किया वॉक आउट, रामनाथ ठाकुर ने किया बिल का विरोध

DELHI : राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पर लाए गए बिल पर चर्चा के दौरान जेडीयू ने वॉकआउट कर दिया है। जेडीयू की तरफ से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने बिल का विरोध यह कहते हुए किया कि अनुच्छेद 370 सहित अन्य विवादित मुद्दों पर उनकी पार्टी का हिस्सा पहले से साफ है। जेडीयू ने एक बार फिर से ट्रिपल तलाक बिल की तरह स्टैंड लेते हुए सदन से वॉकआउट किया है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि अगर बिल पर मत विभाजन की स्थिति आई तो जेडीयू के वोटिंग में शामिल नहीं होने का फायदा मोदी सरकार को ही मिलेगा। एक तरफ जेडीयू ने जहां राज्यसभा से वॉकआउट कर मोदी सरकार को भी फायदा पहुंचाया है, वहीं दूसरी तरफ बीएसपी और वाईएसआर कांग्रेस जैसी पार्टियां बीजेपी के साथ खड़ी हैं।