DESK: दिल्ली के जंतर मंतर पर जेडीयू के युवा मोर्चे की तरफ से ‘शराब छोड़ो -दूध पियो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेडीयू युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मौजूद लोगों से शराब छोड़कर दूध पीने का आह्वान किया और लोगों को दूध पिलाया भी. पार्टी के इस कार्यक्रम के मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी पार्टी पूरे देश में शारबबंदी की मांग करती है.
के सी त्यागी ने इस दौरान बिहार में हुई शराबबंदी के बाद हालात में सुधार की बात कही और कुछ आंकड़े भी गिनाए. उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी के चलते लोगों को होने वाली गंभीर बीमारी में भी कमी आई है. इस मौके पर खासकर युवाओं का आह्वान करते हुए के सी त्यागी ने कहा कि वो देश के भविष्य हैं ऐसे में उन्हें शराब की आदत छोड़ देनी चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी शराब की बुराइयों की चर्चा की और लोगों को इससे दूर रहने का आग्रह किया.