संसद में जम्मू कश्मीर पर लाए गए बिल का विरोध करेगा जेडीयू, धारा 370 हटाये जाने के खिलाफ

संसद में जम्मू कश्मीर पर लाए गए बिल का विरोध करेगा जेडीयू, धारा 370 हटाये जाने के खिलाफ

DELHI : जम्मू कश्मीर और धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले ने विपक्षी दलों के साथ-साथ सहयोगी दल जेडीयू को भी सकते में डाल दिया है। जेडीयू मैं ऐलान किया है कि वह है संसद में कश्मीर पुनर्गठन और धारा 370 पर लाए गए बिल का विरोध करेगा। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉन फर्नांडिस के सिद्धांतों पर चलती है। जनता दल यूनाईटेड कभी भी धारा 370 को हटाए जाने का समर्थन नहीं करेगा। जेडीयू के प्रधान महासचिव त्यागी ने कहा है कि पार्टी संसद में मोदी सरकार की तरफ से लाए गए बिल का विरोध करेगी। जेडीयू नेता ने कहा है कि धारा 370 पर उनकी पार्टी का रूप पहले से स्पष्ट है और वह इसमें किसी बदलाव के पक्ष में नहीं।