JDU ने दे दी BJP को खुली चुनौती- अकेले चुनाव लड़ना चाहे तो लड़ ले, नीतीश के करीबी नेता ने दिया बयान

JDU ने दे दी BJP को खुली चुनौती- अकेले चुनाव लड़ना चाहे तो लड़ ले, नीतीश के करीबी नेता ने दिया बयान

PATNA:  बिहार में BJP और JDU के बीच का घमासान अब खुल कर सामने आ गया है. बीजेपी नेताओं के रोज रोज के बयानों से नाराज JDU ने अब खुली चुनौती दे दी है. जदयू नेता पवन वर्मा ने आज साफ साफ कहा कि भाजपा अगर अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो लड़ लें. जदयू ने भी अपनी तैयारी कर ली है. https://www.youtube.com/watch?v=XZ2Zu0hV0_k BJP की रोज-रोज की धमकी बर्दाश्त नहीं दिल्ली में आज जेडीयू के वरीय नेता और नीतीश कुमार के नजदीकी नेता पवन वर्मा ने ये चुनौती दी. पवन वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता हर रोज जदयू के खिलाफ बयान दे रहे हैं उनके बयानों से अहंकार साफ साफ झलक रहा है. जदयू ने बहुत बर्दाश्त कर लिया लेकिन अब बात बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है. अगर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है तो लड़ ले. जदयू भी अपनी तैयारी कर लेगा. जदयू हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार है. टूटने के कगार पर पहुंचा गठबंधन पिछले 30 मई को केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही जदयू और भाजपा के बीच हर रोज घमासान छिड़ रहा है. दोनों ओर से बयानों की झड़ी लगी है. लगातार ये सवाल उठ रहा था कि दोनों पार्टियों का गठबंधन कितने दिन चलेगा. आज पवन वर्मा ने इसका जवाब दे दिया. पवन वर्मा के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. वे नीतीश कुमार के किचेन कैबिनेट के लोगों में शामिल हैं. जाहिर तौर पर उनकी जुबान से वही बात निकली होगी जो जदयू के अंदर चल रही होगी. हालांकि इस मामले में अब तक बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.