PATNA : जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी की जेडीयू नेतृत्व में जमकर क्लास लगाई है। जेडीयू के विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि बलियावी के बयान से पार्टी नेतृत्व खासा नाराज है।
आपको बताते हैं कि जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने मंगलवार को केंद्र सरकार के फैसले पर ना केवल सवाल खड़े किए थे बल्कि बीजेपी पर जोरदार हमला भी बोला था। बलियावी ने कहा था कि केंद्र सरकार भले ही जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दे लेकिन वह अंतिम सांस तक इसका विरोध जारी रखेंगे।
जेडीयू नेतृत्व बलियावी के इसी बयान से नाराज है। पार्टी के बड़े नेताओं को ऐसा लगता है कि बलियावी के बयान से बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में खटास बढ़ सकती है। जेडीयू नेतृत्व इस बात को बखूबी समझ रहा है कि बिहार बीजेपी के नेता इस मामले पर संयम से काम ले रहे हैं लिहाजा बलियावी को जेडीयू नेतृत्व ने इस मामले पर जमकर फटकार लगाई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने भी मंगलवार को कहा था कि बलियावी किसी पद पर नहीं लिहाजा उनके बयानों का कोई मतलब नहीं है।