1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 24 Jul 2019 05:49:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए के अंदर सीटों की दावेदारी शुरू होती दिख रही है। जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने दावा किया है कि बिहार एनडीए में जेडीयू को ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। https://www.youtube.com/watch?v=tf2wOk6SY4c&t=11s डुमरांव से जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि बिहार एनडीए में वही होगा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहेंगे। पहलवान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर एनडीए की जीत का चेहरा नीतीश कुमार थे। नीतीश के कारण ही समाज के हर तबके के लोगों ने एनडीए को वोट दिया। जेडीयू विधायक ने यह भी कहा कि बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी खुद कबूल कर रहे हैं कि 2020 में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। लेकिन जेडीयू के कद को देखते हुए उसे विधानसभा की ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट