PATNA: जेडीयू युवा मोर्चा ने युवाओं को जल,जीवन और हरियाली अभियान में जुड़ने का संकल्प दिलाया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने जेडीयू के सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि युवा जेडीयू अपने लक्ष्य के अनुरुप आगे बढ़ रहा है. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने आगामी 15 अगस्त को हरेक क्रियाशील युवा सदस्य को कम से कम पाँच पेड़ लगाने की जवाबदेही लेने का संकल्प दिलाया.
उन्होंने युवाओं से निष्ठापूर्वक काम करते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जनता के बीच रहकर की गयी सेवा कभी व्यर्थं नहीं जाती है. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से खासकर चौपाल लगाने की बात कही.
युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा और लोकसभा से भी बड़ी जीत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को ‘‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’’ का भी फॉर्मूला भी दिया.