जदयू प्रवक्ताओं की सूची में काट छांट, सुहेली मेहता और डॉ सुनील प्रदेश महासचिव बनाए गए

जदयू प्रवक्ताओं की सूची में काट छांट, सुहेली मेहता और डॉ सुनील प्रदेश महासचिव बनाए गए

PATNA: जेडीयू ने प्रवक्ताओं की सूची में काट छांट किया है. सुहेली मेहता और डॉ सुनील को प्रवक्ता पद के बदले नई जिम्मेदारी दी गई है. सुहेली मेहता और डॉ सुनील को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. आपको बता दें जदयू ने एक लिस्ट जारी कर प्रदेश प्रवक्ता के पद पर संजय सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, अंजुम आरा, निखिल मंडल, अरविंद निषाद को पहले की तरह रहने का निर्देश दिया है. वहीं सुहेली मेहता और डॉ सुनिल को प्रदेश महासचिव बनाया गया है.