जम्मू-कश्मीर के हालात पर जेडीयू ने मांगा मोदी सरकार से जवाब, त्यागी बोले.. स्थिति स्पष्ट कर संशय खत्म करे केंद्र

जम्मू-कश्मीर के हालात पर जेडीयू ने मांगा मोदी सरकार से जवाब, त्यागी बोले.. स्थिति स्पष्ट कर संशय खत्म करे केंद्र

DELHI : जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर विपक्षी दलों के बाद अब एनडीए के अंदर से भी यह मांग उठने लगी है कि केंद्र सरकार स्थिति स्पष्ट करे। बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू ने भी जम्मू कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर एडवाइजरी जारी होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। अमरनाथ यात्रा रोके जाने और टूरिस्ट को वापस भेजे जाने के आदेश के बाद घाटी में भय और आतंक का माहौल है। पेट्रोल पंप से लेकर एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ लगी है लिहाजा सरकार को संशय की परिस्थितियों में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। केसी त्यागी ने कहा है कि देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर कश्मीर के हालात क्या हैं। सरकार ने किन परिस्थितियों में एडवाइजरी जारी की है।