RANCHI: सेना के जवान की मौत जम्मू में हो गई. शव को उनके पैतृक गांव लगाया गया. लेकिन इस सदमे को उनकी पत्नी बर्दास्त नहीं कर सकी और कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. घटना रांची के चान्हों थाना क्षेत्र के बहेराटोली की हैं.
इसको भी पढ़ें इस कांग्रेस MLA के घर में बनता है मिट्टी के चूल्हे पर खाना, घर में आज भी जलता है लालटेन
पति के अंतिम संस्कार से पहले दे दी जान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बजरंग के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाना था. लेकिन उससे पहले पत्नी मनीत उरांव से जान दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वही, एक ही घर में दो लोगों की मौत से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ हैं.
महिला को ननद करती थी प्रताड़ित
बताया जा रहा है कि बजरंग की बहन अपनी भाभी को परेशान करती थी. शादी के दो साल के बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ था. जिसको लेकर उसको प्रताड़ित किया जाता था. इसको लेकर मनीत परेशान रहती थी. पति की मौत के बाद उसने भी जान दे दी. बता दें कि बजरंग भगत रेजिमेंटल सेंटर नागपुर महाराष्ट्र के यूनिट 17 में गार्ड के पद पर पदस्थापित थे. 29 दिसंबर को गिरने के कारण उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद उनका शव पैतृक गांव लगाया गया था. वह सेना में 2012 में बहाल हुए थे.