1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Mar 2020 08:42:51 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील देशवासियों से की है. पीएम मोदी ने 22 मार्च की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आम लोगों से घर में रहने की अपील की है, लेकिन बिहार में जनता कर्फ्यू का विरोध शुरू हो गया है
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी के इस अपील पर है हैरत जताया है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस के मामले नियंत्रण में लग रहे हैं. देश में तकरीबन 171 लोग अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 27 विदेशी हैं केवल 4 लोगों की मौत हुई है. 18 लोग संक्रमण के बावजूद ठीक हो चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया जाना समझ से परे है.
शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मौजूदा संकट के प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह जनता कर्फ्यू की बात की है वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही मुसीबत बढ़ाएगा. आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा है कि देश की बड़ी आबादी रोज कमाने और खाने वालों की है. बाजार पर मंदी का ग्रहण है और उसके बावजूद जनता कर्फ्यू की बात की जा रही है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए