PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से 'जन विश्वास यात्रा' पर है। यात्रा के दौरान वो कई जिलों में रथ पर सवार होकर जा रहे हैं। रोड शो कर रहे है और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव कटिहार पहुंचे थे। तभी अचानक हाथ में बल्ला लिये पिच पर उतर गए। कई गेंदों पर बल्ला घुमाया। तेजस्वी यादव को बैटिंग करते देख उनके समर्थक विराट-विराट चिल्लाने लगे। कहने लगे कि सर विराट कोहली वाला शॉर्ट मारिये। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
दरअसल तेजस्वी यादव राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम के मेडिकल कॉलेज में आए हुए थे। इस दौरान मैदान में क्रिकेट खेल रहे मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने तेजस्वी यादव से क्रिकेट खेलने को कहा। फिर क्या था तेजस्वी ने हाथ में बैट पकड़ा और एक के बाद एक गेंद पर बैटिंग करने लगे। तेजस्वी को बैटिंग करते देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कोई सिक्सर मारने की बात करने लगा तो कोई विराट कोहली..विराट कोहली कहकर चिल्लाने लगा। इस दौरान कुछ लोग तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
बता दें कि 26 फरवरी की देर रात तेजस्वी यादव कटिहार पहुंचे थे जहां मिरचाईबाड़ी के हनुमान मंदिर में देर रात अपने समर्थकों को संबोधित किया और कटिहार मेडिकल कॉलेज में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। अगले दिन सुबह 27 फरवरी को वो रोड शो के लिए निकलने वाले थे। लेकिन तभी मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड पर पहले से क्रिकेट खेल रहे युवकों की नजर जब तेजस्वी यादव पर गई तो वे बैटिंग करने के लिए जिद्द करने लगे। जिसके बाद तेजस्वी ने हाथ में बल्ला थामा और पीच पर उतर गये। इस दौरान वे कई शॉर्ट मारते भी दिखे। एक पॉलिटिशियन को क्रिकेट खेलता देख वहां पर मौजूद लोग देखते ही रह गये। विराट कोहली कहकर तेजस्वी को संबोधित करने लगे। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। क्रिकेट खेलने के बाद तेजस्वी यादव रोड शो के लिए रवाना हो गये।