जमुई और नवादा में बिहार दरोगा परीक्षा के दौरान हंगामा, मोबाइल से प्रश्नपत्र लीक करने की खबर

जमुई और नवादा में बिहार दरोगा परीक्षा के दौरान हंगामा, मोबाइल से प्रश्नपत्र लीक करने की खबर

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर बिहार के नवादा और जमुई से है। जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है। वहीं नवादा में भी परीक्षा के दौरान बवाल हुआ है।

नवादा के दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है। उनका कहना है कि केंद्र पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मी ने प्रश्न पत्र आउट कर रहे थे। मोबाइल के जरिए प्रश्न पत्र को आउट किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीएम अनु कुमार केंद्र पर पहुंच गए हैं।

वहीं आरा में भी बिहार दारोगा परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आ रही है। आरा में अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर बवाल मचा रहे हैं। सड़क पर दारोगा अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।घटना आरा के नगर थाना इलाके की है। जहां जैन कन्या पाठशाला में चल रहे दारोगा परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया है। बिहार दारोगा की परीक्षा कैंसल करने की मांग उठ रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रश्न पत्र लीक किया गया है। बवाल की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी हालांकि मौके पर पहुंच कर अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।