DARBHANGA : इस वक़्त की ताजा खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है जहां आपसी विवाद को लेकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के गोगौल गांव की बताई जा रही है. सूचना के बाद पहुंची कमतौल और सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है.
इधर हत्या की खबर बाद गांव में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. मृतका की पहचान स्वर्गीय नंदकिशोर यादव के पत्नी इंदु देवी वर्षीय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतका की पांच बेटा और एक बेटी भी है.
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका और उसके पड़ोसी में कई दिनों से विवाद चल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. आवेदन मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी.