PATNA : जल्द ही बिहार का विधान परिषद डिजिटल हो जाएगा. विधान परिषद को डिजिटल करने की योजनाओं की कार्यकारी सभापति मो. हारुण रशीद ने मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई.
इस बाबत कार्यकारी सभापति ने कहा कि केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत नेशनल-ई- विधान पर काम हो रहा है. इस परियोजना में सदन और सदस्यों से संबंधित सभी काम पेपरलेस होंगे, इसके तहत ही जून तक बिहार विधान परिषद को पेपरलेस करने का लक्ष्य है.
इसका मुख्य उद्देश्य है कि परियोजना का मूल उद्देश्य है कि सदस्य अपने संसदीय दायित्वों के निर्वहन में अधिक से प्रभावशाली, पारदर्शी और उत्तरदायी बन सकें. परिषद की कार्यवाही को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में यह अहम कार्रवाई है.