हाजीपुर जेल शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलर, वार्डेन समेत 5 पुलिकर्मी सस्पेंड

हाजीपुर जेल शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलर, वार्डेन समेत 5 पुलिकर्मी सस्पेंड

HAJIPUR: हाजीपुर जेल शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने जेलर, वार्डन समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. हाजीपुर जेल में बंदी के मर्डर के बाद जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. 

 

शुक्रवार को हाजीपुर जेल में शूटआउट हुआ था. जेल में ही हाजीपुर सोना लूट कांड के सरगना मनीष को अपराधियों ने गोली मार दी. जेल में हुए शूटआउट की इस घटना में मनीष की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.


मनीष के बारे में बताया जा रहा है कि वो राजापाकड़ के तैलिया का रहने वाला था. वह बिहार से लेकर राजस्थान तक गैंग चलाता था. मनीष मानसरोवर लूटकांड का मुख्य आरोपी था. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. एसडीओ और एसडीपीओ और जेल आईजी जेल के अंदर जांच भी करने गये थे. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए जेलर, वार्डेन समेत 5 पुलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली और कैदियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं.