जय शाह बने ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन, पद संभालने के बाद बोले..क्रिकेट को दिलाएंगे ग्लोबल पहचान

जय शाह बने ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन, पद संभालने के बाद बोले..क्रिकेट को दिलाएंगे ग्लोबल पहचान

DESK: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पदभार आज संभाला है। 35 वर्षीय जय शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है। 


पदभार ग्रहण करने के बाद जय शाह ने कहा कि मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिपल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा। साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक भी पहुंचाऊंगा।


जय शाह ICC के 16वें चेयरमैन हैं। उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा रही है। शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्रेसिडेंट बने थे। 36 साल की उम्र में, शाह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं।


शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीय ICC प्रमुख रह चुके हैं। हालांकि, शाह की नियुक्ति ने भारतीय क्रिकेट प्रशासन में एक नया अध्याय जोड़ा है। शाह ने क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों को बढ़ावा देने, नई तकनीकों को अपनाने और विश्व कप जैसे आयोजनों को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया है। उनके नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश कर सकता है।