JAHANABAD : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई समर्थक आपको मिलेंगे. लेकिन राज्य के जहानाबाद जिले में सीएम नीतीश का एक ऐसा समर्थक है, जिसके उत्साह और उमंग को आप शायद पागलपंती ही कहेंगे. जी हाँ, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जब कभी नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर बैठते हैं, तब यह शख्स अपनी एक अंगुली काटकर डाक बाबा के मंदिर में चढ़ा देता है.
मामला जहानाबाद जिले के घोषी थाना इलाके का है. जहां वैना गांव में रहने वाले 45 साल के अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा अपनी एक अंगुली काटकर डाक बाबा के मंदिर में चढ़ा देते हैं. बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी बड़े प्रशंसक और समर्थक हैं, जो हर बार नीतीश के मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में अपनी एक अंगुली काट लेते हैं.
इस बार अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा ने अपनी चौथी अंगुली काटकर दान कर दी है. बताया जाता है कि इन्होंने सबसे पहले 2005 में नीतीश कुमार जब पहली बार मुख्यमंत्री की शपथ लिए थे, तब अपनी पहली अंगुली काटी. उसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी उँगली 2010 में काटी. फिर उन्होंने अपनी तीसरी ऊँगली 2015 में काटी और आज उन्होंने अपनी चौथी उँगली भी काट डाली.
अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा का कहना है कि "जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठेंगे. तब हम अपनी एक एक उँगली की बलि देते रहेंगे. नीतीश कुमार को एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अपने हाथ की अंगुली काटी है. गांव में भगवान को चढ़ाने के बाद मैं वह अंगुली गंगा में विसर्जित कर दूंगा."