JAC 12th class arts result 2023: झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं आर्ट, कॉमर्स का रिजल्ट; यहां से चेक करें

JAC 12th class arts result 2023: झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं आर्ट, कॉमर्स का रिजल्ट; यहां से चेक करें

RANCHI:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज यानी 30 मई को कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. बता दें बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर दिए हैं. अब आर्ट्स-कॉमर्स रिजल्‍ट की डेट की जानकारी साझा कर दी गई थी. जिसके बाद अभी अभी बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया. बात दे इस बार 12वीं के आर्ट्स में 95.9 प्रतिशत और कॉमर्स स्‍ट्रीम में 88.60 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए है.


बता दें आर्ट्स रिजल्ट में टॉपर धनबाद की कशिश परवीन हुए है. परवीन ने 500 में से 469 अंक हासिल किए हैं. दीक्षा साहू को दूसरा स्थान, रांची के सुधांशु कुमार 464 अंकों के साथ हैं.  जहां इस बार 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,25,946 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2,16,851 छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है. 


वही कॉमर्स स्ट्रीम में 480 अंकों के साथ सृष्टि कुमारी टॉप की है. और 479 लाकर मोहिश परवीन दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर 475 अंक लाकर रिया कुमारी ने जगह बनाए है.



अब बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी करने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.