इस दिन से नवोदय, सिमुलतला और सैनिक स्कूल में शुरू होगा एडमिशन, जानिए डिटेल

इस दिन से नवोदय, सिमुलतला और सैनिक स्कूल में शुरू होगा एडमिशन, जानिए डिटेल

PATNA : पिछले दो सालों से कोरोना सक्रमंण के कारण शिक्षा सत्र काफी देर से चल रही है। इस कारण राज्य में इस बार आवासीय विद्यालयों में नमांकन में छात्र - छात्राओं को भी लेट - लतीफ का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस बार वर्ष 2023 में आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया समय से होगी। इसको लेकर राज्य के तमाम आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। 



नवोदय विद्यालय में छठीं में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं , सैनिक स्कूल कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। इसके लिए अक्टूबर अंतिम सप्ताह में तिथि जारी जाएगी। मालूम हो कि, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा  का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती है। इसकी परीक्षा जनवरी में आयोगित करवाई जायेगी। छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, इंटेलिजेंस, भाषा, सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाती है। कुल तीन सौ अंकों की परीक्षा होती है। इसके अलावा सैनिक स्कूल नौवीं कक्षा में भी प्रवेश लेने को लेकर परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इसके लिए कुल चार सौ अंकों की परीक्षा होती है। जानकारी हो कि, देश भर में 33 शहरों में सैनिक स्कूल है। इसमें बिहार, नालंदा और गोपालगंज में एक-एक हैं। 



इधर, बिहार सरकार का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश समय पर हो, इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 20 अक्टूबर को ली जाएगी। मुख्य परीक्षा दिसंबर तक होगी। हर साल 120 छात्र-छात्राओं का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में होता है। इसमें 60 छात्र और 60 छात्राएं शामिल होती हैं। इसके आलावा रामकृष्ण मिशन देवघर के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक होगा। इसकी परीक्षा 18 दिसंबर को ली जाएगी।