1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 07:50:35 PM IST
जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो REPORTER
KATIHAR: कटिहार जिले के शिव नगर इस्लामपुर में घर बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक बहू द्वारा सास और देवर पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित मां-बेटे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।
घटना के संबंध में पीड़ित विजय कुमार यादव ने बताया कि वे पांच भाई हैं, जिनमें से चार भाई फिलहाल घर छोड़कर किराए के मकान में रह रहे हैं। आरोप है कि उनका तीसरा भाई सुनील कुमार, अपनी पत्नी सोनी कुमारी के साथ मिलकर पैतृक घर पर कब्जा किए हुए है। इसी विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को पंचायत बुलाई गई थी।
विजय कुमार यादव के अनुसार, पंचायत होने से पहले ही सोनी कुमारी ने उनकी मां भवानी देवी और उन पर एसिड फेंक दिया। हालांकि घटना को समय रहते देख लेने के कारण वे अपनी मां को लेकर दूसरी ओर हो गए, जिससे एसिड का अधिक प्रभाव नहीं पड़ा और केवल कुछ छींटे ही चेहरे व शरीर पर पड़े।
घटना के बाद पीड़ितों ने मुफस्सिल थाना में सुनील कुमार और सोनी कुमारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दोनों इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।