DELHI : IRCTC टेंडर घोटाला केस में लालू परिवार के खिलाफ अब 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन सीबीआई के विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अरुण भारद्वाज के अवकाश में रहने के कारण मामले की सुनवाई दूसरे जज की कोर्ट में ट्रांसफर हुई।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। IRCTC टेंडर घोटाला केस पर लालू-राबड़ी के अलावे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला चल रहा है। कोर्ट में तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे रखी है।
लालू परिवार पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने रांची और पूरी में आईआरसीटीसी के जरिए चलाए जा रहे हैं दो होटलों के संचालन का जिम्मा सुजाता होटल नाम की कंपनी को दे दिया। इस पूरी प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई।