DESK: भारतीय रेल ने हाल में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया था। पूरे देश में कल से यानी 1 नवंबर से ये बदलाव लागू हो जाएंगे। इस नियम के लागू होने के बाद कल से किसी भी ट्रेन में 60 दिन पहले रिजर्वेशन करा पाएंगे। अब तक रेल यात्री 120 दिन पहले टिकट की एडवांस बुकिंग कराते थे।
1 नवंबर से देश की सभी ट्रेनों की सभी श्रेणियों के कंफर्म टिकट रेल यात्री 60 दिन पहले करा पाएंगे। इस बदलाव का असर पहले से बुक टिकट पर नहीं होगा। यात्रियों को अब टिकट बुकिंग को लेकर पहले से अधिक सतर्क रहना होगा। एडवांस बुकिंग का समय आधा हो गया है ऐसे में अगर आप यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो उसी हिसाब से टिकट बुक करना होगा।
एक नवंबर से एडवांस बुकिंग का पीरियड 60 दिन होगा। 120 दिनों के एआरपी के तहत 31 अक्टबर तक बुक किए गए टिकट ही मान्य होंगे हालांकि ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।