IPL 2025 Auction: बिहार के क्रिकेटर मुकेश पर बरसा पैसा, दिल्ली कैपिटल्स ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: बिहार के क्रिकेटर मुकेश पर बरसा पैसा, दिल्ली कैपिटल्स ने इतने करोड़ में खरीदा

DESK: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिहार के क्रिकेटर मुकेश कुमार पर बड़ी बोली लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश को राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करके 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। मुकेश कुमार की शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये थी, लेकिन कई टीमों के बीच हुई बोली के बाद यह बढ़कर 8 करोड़ रुपये हो गई। 


दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ मुकेश की बोली शुरू हुई थी। मुकेश को खरीदने के लिए पहला दांव CSK ने चला जिसके बाद पंजाब किंग्स ने भी बोली लगा दी। बोली लगते-लगते यह रकम 6.50 करोड़ तक पहुंच गयी। फिर दिल्ली कैपिटल्स मैदान में पहुंची और मुकेश के लिए RTM का इस्तेमाल किया। जिसके तहत पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ की राशि मुकेश के लिए तय की। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम के तहत मुकेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया। 


बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव के रहने वाले क्रिकेटर मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे लेकिन अब उनका बेटा भारतीय क्रिकेट का धाकड़ गेंदबाज बन चुका है। मुकेश ने अबतक 3 टेस्ट मैच भारत के लिए खेला है और 7 विकेट लेने में सफलता पाई। वहीं, 6 वनडे मैच में उनके नाम 5 विकेट दर्ज है।17 T-20 इंटरनेशनल मैच वो खेल चुके हैं। मुकेश कुमार ने आईपीएल में अब तक 20 मैच खेले हैं और 24 विकेट लिए हैं।