IPL 2024 का फुल शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में फाइनल मुकाबला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Mar 2024 08:30:16 PM IST

IPL 2024 का फुल शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में फाइनल मुकाबला

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है ऐसे में अब आईपीएल का फुल शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं होने की वजह से फुल शेड्यूल जारी नहीं किया गया था। लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का फुल शेड्यूल BCCI ने जारी कर दिया है। 


इस बार भारत में ही पूरा सीजन खेला जाएगा। 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा वही दूसरा क्वालिफायर मैच 24 मई को चेन्नई में ही खेला जाएगा। वही 21 मई को पहला क्वालिफायर और 22 मई को एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 


बता दें कि पहले सिर्फ 21 मैच का शेड्यूल ही सामने आया था। जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक खेला जाना है। 22 मार्च को पहला मैच खेला जा चुका है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हराया था।