PATNA : बिहार के लिए ख़ुशी की बात है. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के प्लेयर्स नीलामी में पहली बिहार के क्रिकेटरों को भी रखा गया है. मंगलवार को स्क्रूटनी के बाद जारी 590 खिलाड़ियों की सूची में बिहार के छह क्रिकेटरों को रखा गया है. इस लिस्ट में बिहार से बतौर गेस्ट प्लेयर खेल रहे प्रत्यूष सिंह को भी जगह मिली है.
वहीं उदयीमान खिलाड़ी अनुज राज को भी मौका दिया गया है. हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली टीम-20 में बिहार से सैयद मुश्ताक अली टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिजीत साकेत (5 मैच में 7 विकेट), विपुल कृष्णा और अनुनय नारायण सिंह को भी रखा गया है. मुश्ताक अली टी-20 नहीं खेलने वाले लखन राजा का भी चयन किया गया है.
बीसीए के सीईओ मनीष राज ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल ऑक्शन में टीमों के मालिक इन खिलाड़ियों को अपने खेमों शामिल करेंगे और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगे. इससे बिहार के क्रिकेटर्स की दुनिया भर में धमक बढ़ेगी. साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को नेशनल टीम में दावेदारी करने का भी मौका मिलेगा.
आईपीएल 2022 ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होना है. इसमें 590 क्रिकेटर पर बोली लगेगी, जिनमें से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस सीजन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद दो नई टीमें शामिल की गई हैं. आईपीएल नीलामी में सभी 10 टीमों के मालिक हिस्सा लेंगे.