सिपाही भर्ती में पहली बार 3 महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार, स्कॉलर बैठा कर पास की थी परीक्षा

सिपाही भर्ती में पहली बार 3 महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार, स्कॉलर बैठा कर पास की थी परीक्षा

PATNA : बिहार पुलिस संगठन सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुधवार को तीन फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. खास बात यह है कि ये तीनों महिलाएं हैं और इन्होंने परीक्षा में स्कॉलर बैठाया था. 

बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में अभी तक 300 से अधिक फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन पहली बार तीन फर्जी महिलाएं पकड़ी गयी. ये तीनों नालंदा, भागलपुर और सहरसा की रहने वाली हैं.

कागजात जांच के दौरान न तो इनका फोटो मिला और न ही बायोमीटरिक अंगूठे का निशान. इसके बाद इन तीनों पर गर्दनीबाग थाने में फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज की गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

बता दें कि मंगलवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1200 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन परीक्षा देने के लिए 1002 महिला अभ्यर्थी ही पहुंची. जिसमें से तीन फर्जी महिला परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस के सामने फर्जिवाड़ा में शामिल होने वाली महिला स्कॉलकर को पकड़ना भी एक चुनौती  है.