बारात लेकर इंतजार करता रह गया दूल्हा, फरार हो गई लड़की

बारात लेकर इंतजार करता रह गया दूल्हा, फरार हो गई लड़की

DESK : बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लड़का इंतजार करता रह गया और दुल्हन पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. यह हैरान कर देने वाला मामला पंजाब के मोगा जिले से सामने आई है. 

जहां एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन वहां घर में ताला लटका मिला. दूल्हे के परिजनों ने जब लड़की वालों से संपर्क करने की कोशिश की तो सभी को फोन बंद मिला. जिसके बाद दूल्हा पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस में इसकी शिकायत की. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोगा के रहने वाले हरजिंदर सिंह की शादी एक महीने पहले मोगा के रेडवा की रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी. शादी से  1 दिन पहले लड़की के परिवार वालों की तरफ से शगुन भी डाला गया था. 

जब सोमवार को दूल्हा बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा तो वहां कोई तैयारी नहीं मिली. इतना ही नहीं लड़की के घर पर ताला लटका मिला. इसके बाद दूल्हे के परिजनों ने जब लड़की के घरवालों को कॉल करने की कोशिश की तो सबका फोन ऑफ मिला. इसके बाद यह मामला पुलिस में पहुंचा है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.