PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 01 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। इंटर परीक्षा के छठे दिन राज्यभर में कुल 14 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। इस दौरान दूसरे के बदले परीक्षा दे रही 5 फर्जी परीक्षार्थियों पर भी एक्शन हुआ है।
इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन दोनों पालियों में कुल 14 छात्र-छात्राओं को कदाचार में लिप्त पाया गया। इसके अलावा दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे 5 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया है। बता दें कि परीक्षा के चारों दिन भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए थे।