PATNA :कोरोना संकट के इस काल में बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बदलाव किया है. जिसके बाद अब आठ जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.
बोर्ड की मानें तो स्टूडेंट ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आठ से 17 जुलाई तक आवेदन करेंगे. पहले बोर्ड ने यह तिथि एक से दस जुलाई निर्धारित की थी. जिसे बढ़ा कर आठ जुलाई से 17 जुलाई कर दिया है.
बोर्ड ने सामान्य आवेदन प्रपत्र और प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर 29 जुलाई को डाल दिया गया है. बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि एक मोबाइल नंबर और एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए किया जाएगा. वहीं इसमें किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.