1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 18 Nov 2020 10:39:04 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA : भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में सेंधमारी कर नेपाल से नदी के रास्ते घुसपैठ हो रही है. SSB और जिला पुलिस की चौकसी को दरकिनार कर नेपाल से नदी के रास्ते सुरक्षा को धता बताते हुए बड़ी संख्या में लोग आना-जाना कर रहे हैं जिसके कारण नेपाल के रास्ते बड़ी घुसपैठ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हालांकि लगातार हो रही घुसपैठ की खबर से सुरक्षा एजेंसियां बेखबर हैं. नेपाल में हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के कुछ संगठन सक्रिय हैं फिर भी सुरक्षा में बड़ी चूक से बड़ी अनहोनी की आशंका बढ़ गई हैं.
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील हैं. फिर भी बिना सुरक्षा जांच के नदी के रास्तों से नाव के सहारे अवैध तरीके से आवाजाही हो रही है. वाल्मीकिनगर पुलिस के साथ ही सीमा पर सुरक्षा संभाल रही SSB बेखबर हैं.