BAGHA : नेपाल सरकार की ओर से भारतीय सीमा पर लगाए गए बैरियर को हटाने और आवाजाही की इजाजत देने के लिए नेपाली नागरिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. भारतीय बॉर्डर को खोलकर आवाजाही को फिर से बहाल करने के लिए नेपाल में बगावत के बाद त्रिवेणी-वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर भी दबाव बढ़ गया है. नेपाल सरकार के खिलाफ वाल्मीकिनगर गंडक बराज बॉर्डर पर 36 नम्बर स्थित नेपाली चेकपोस्ट तक लोगों ने खूब प्रदर्शन किया.
बता दें कि नेपाल के बैरियर न हटाने की वजह से आवाजाही बंद है. इससे दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते पर सीधा असर पड़ा है. बॉर्डर बन्द होने के कारण तय शादियां भी टूट रही हैं जिसके कारण सीमाई क्षेत्रों के लोग आंदोलन पर उतर गए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण 23 मार्च को ही दोनों देशों ने सीमा को सील कर दिया था. 10 महीने से वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर पूरी तरह से आवाजाही बन्द है. नेपाल में बॉर्डर खोलने के लिए हो रहे आंदोलन को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं.