DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, संक्रमण से मरीजों की मौत होने का सिलसिला भी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 4 लाख 1 हजार 228 नए संक्रमित मिले.
हालांकि थोड़ी राहत की बात यह रही कि 3 लाख 19 हजार 469 संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दे दी और अपने घर चले गए. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है. बीते 24 घंटे में 4,191 लोगों की मौत हो गई. इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
इसके अलावा यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकरी के अनुसार, फिलहाल 12 राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है जबकि सात राज्यों में यह संख्या 50 हजार से एक लाख के बीच है.
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के 24 राज्यों में फिलहाल 15 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है और नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 फीसदी के बीच है. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना मामलों में लगातार कमी आ रही है. कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल हैं जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है.