इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद ट्रोल हुए अर्शदीप सिंह, विकिपीडिया पेज पर जोड़ा 'खालिस्तानी' कनेक्शन

इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद ट्रोल हुए अर्शदीप सिंह, विकिपीडिया पेज पर जोड़ा 'खालिस्तानी' कनेक्शन

DESK : कल यानी रविवार को एशिया कप-2022 के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पांच विकेट से मात दिया, लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा ट्रोल किसी को किया जा रहा है तो वे हैं टीम इंडिया के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह। दरअसल, मैच के अंत में उनसे एक चूक हो गई, जिसके कारण पूरी गेम पलट गई। 




मैच जब नाज़ुक मोड़ पर पहुंची तब अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया। इसके लिए अब विकिपीडिया पर उनके पेज पर कुछ परिवर्तन कर दिया गया और वहां ‘खालिस्तानी’ संगठन से संबंध की बात को जोड़ दिया गया। लेकिन, मामले के बाद आईटी मंत्रालय ने विकिपीडिया को नोटिस भेज दिया है। 




मामले से जुड़ी जो जानकारी आईटी मंत्रालय की ओर से आई है, उसके मुताबिक़ अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान के समर्थन में होने की बात कह दी गई। अब इससे देश का माहौल भी बिगड़ सकता है। साथ ही ये अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए भी खतरा हो सकता है।