इंडिया ने T20 सीरीज में जीत के साथ की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया

इंडिया ने T20 सीरीज में जीत के साथ की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया

DESK :  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने T20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने ऑस्ट्रलिया को 11 रनों से हरा दिया है. कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में  केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर मेहमान टीम ने मेजबान टीम को धूल चटाया. 


इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई. भारत के लिए टी. नटराजन और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके. दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया.


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लेकर अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया. हालांकि मैच जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में 3 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.