India Corona Update : 24 घंटे में 2 लाख 38 हजार से ज्यादा केस, 310 की गई जान

India Corona Update : 24 घंटे में 2 लाख 38 हजार से ज्यादा केस, 310 की गई जान

DELHI : देश में कोरोना से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. देश में बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती दिख रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 38 हजार 18 ( 2,38,018) नए मामले आए और 310 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 1,57,421 लोग स्वस्थ भी हो गए.


देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 16,49,143 टेस्टिंग हुई है. नए मामले सामने आने के बाद से देश में संक्रमण के एक्टिव मामलों का केसलोड 17,36,628 हो गया है, यानी देश में इतने लाख मरीजों का कोविड का इलाज चल रहा है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड का एक्टिव केस रेट 4.62% पर है. वहीं, रिकवरी रेट 94.09% पर है. पिछले एक दिन में 1,57,421 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोविड से 3,53,94,882 लोग रिकवर हो चुके हैं.


  • सक्रिय मामले: 17,36,628
  • कुल रिकवरी: 3,53,94,882
  • कुल मौतें: 4,86,761
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,58,04,41,770
  • ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,891


अगर ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की बात करें तो आज कल के मुकाबले इसमें 8.31% की तेजी आई है. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 8,891 हो गए हैं.