DESK :
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया. पांचवें और आखिरी दिन के तीसरे सेशन के खेल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास किया लेकिन न्यूजीलैंड की टीम हार से बचने में कामयाब रही. इस तरह भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा.
मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन बनाने थे, लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला. भारत की ओर से इस पारी में रविंद्र जडेजा ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी थी.