PATNA : लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त खाने के बाद आरजेडी के अंदर कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। चुनाव में हार और परिवार में फसाद के कारण तेजस्वी साइलेंट मोड में चल रहे हैं जबकि सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पहले से ही रिम्स में भर्ती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=wwe4j4SeLrc
आरजेडी के अंदर संगठन चुनाव के पहले जैसे तैसे सदस्यता अभियान का कोरम पूरा हो रहा है लेकिन आलम यह है कि लालू और तेजस्वी की गैर मौजूदगी ने आरजेडी के छोटे बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी शिथिल कर दिया है। ईद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे मौकों पर कभी आरजेडी कार्यालय और लालू राबड़ी के 10 सर्कुलर आवास के सामने पोस्टर और बैनर लगाने के लिए आपस में झगड़ा कर बैठने वाले नेता और कार्यकर्ता इन दिनों निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं।
लीडरशिप की गैरमौजूदगी का ही असर है कि लालू-राबड़ी आवास के सामने त्योहारों पर बधाई वाले बैनर पोस्टर गायब हैं। यही हाल आरजेडी प्रदेश कार्यालय का है। शायद पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं को ऐसा लगने लगा है कि जब बैनर-पोस्टर देखने के लिए नेता ही मौजूद नहीं है तो फिर वह उसपर अपनी जेब क्यों ढीली करें।
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट