कोरोना वैक्सीन : IGIMS में विधायकों के लिए होगी अलग व्यवस्था, आधार कार्ड लेकर जाने पर लगेगा टीका

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Mar 2021 09:13:56 AM IST

कोरोना वैक्सीन : IGIMS में विधायकों के लिए होगी अलग व्यवस्था, आधार कार्ड लेकर जाने पर लगेगा टीका

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज की शुरूआत हो गई है. सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लिया और बिहार के सभी लोगों से भी कोरोना का टीका लेने की बात कही है. 

वहीं आईजीआईएमएस में मंगलवार यानि आज से सभी विधायकों और विधान पार्षदों का टीकाकरण किया जाएगा. सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और दिन में एक बजे से शाम सात बजे तक विधायकों और विधानपार्षदों के टीकाकरण का इंताजम रहेगा. 

स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विधायकों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा. हालांकि इसके लिए विधायकों को आधार कार्ड लेकर आईजीआईएमएस जाना होगा. विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों का टीकाकरण अब विधान मंडल परिसर में नहीं होगा, इनके लिए आईजीआईएमएस में अलग से सेंटर बनाया गया है. 

सदन में सूचना दी गई थी कि सदस्यों के लिए परिसर में ही टीकाकरण का इंतजाम किया जाएगा. अस्पताल में ही टीका देने की केंद्र की गाइडलाइन के कारण इस व्यवस्था में बदलाव किया है. विचार विमर्श के बाद आईजीआईएमएस में अलग से केंद्र बनाया गया है.