1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 20 Jul 2019 07:52:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: IGIMS के स्त्री और प्रसूति विभाग की लेडी डॉक्टर के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. लापरवाही के कारण नवजात बच्ची की मौत के आरोप में डॉक्टर पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फुलवारीशरीफ के राष्ट्रीयगंज के रहने वाले राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया, जन्म के बाद बच्ची की आंख खुली थी, वो रो भी रही थी. कुछ देर बाद बच्ची को नर्स लेबर रूम में लेकर गई और बताया कि बच्ची मृत पैदा हुई है. आरोप है कि ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई. वहीं अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ FIR की उन्हें जानकारी नहीं है, जानकारी मिलने पर आरोपों की जांच की जाएगी.