आईबीपीएस की आरआरबी पीओ और क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Oct 2020 03:04:15 PM IST

आईबीपीएस की आरआरबी पीओ और क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

- फ़ोटो

DESK : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने कुछ पदों के लिए अक्टूबर 2020 में होने जा रही भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. जबकि कुछ पदों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होनी तय है. इस की जानकारी आईबीपीएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर नोटिस जारी कर दी है. नोटिस में कहा गया है कि 18 अक्टूबर को होने वाली ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा और 31 अक्टूबर को होने वाली ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 


लेकिन, ऑफिसर स्केल - II और ऑफिसर स्केल-III के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अपने तय शेड्यूल पर होगा. इन पदों पर ऑनलाइन सिंगल एग्जाम होने तय है. स्थगित  की गई परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान  बाद में आईबीपीएस की आधिकारिक  वेबसाइट पर की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर जानकारी लेते रहें. 

पूरा नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें