भूमि घोटाला: IAS छवि रंजन की रिमांड खत्म, ED कोर्ट में पेशी के बाद भेजे गए जेल

भूमि घोटाला: IAS छवि रंजन की रिमांड खत्म, ED कोर्ट में पेशी के बाद भेजे गए जेल

RANCHI: भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित पूर्व DC छवि रंजन को 6 दिन के बाद 4 दिन का भी रिमांड खत्म हो गया है. जिसके बाद आज ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश किया गया. जिसेक बाद उन्हें न्यायकि हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल भेज दिया गया.


बता दें 4 मई को ED ओ छवि रंजन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 5 मई को कोर्ट में पेश किया गया था. 7 मई को 6 दिन के लिए ED रोमांड पर लिया. फिर 12 मई को कोर्ट में पेशी की गई. और इसी दिन 4 दीन की और रिमांड मिली जो आज पूरी हो गई.


मालूम हो कि ED ने अपने आरंभिक जांच के अनुसार रांची में भूमि घोटाले का मास्टरमाइंड छवि रंजन को ही बताया था. ED सूत्रों के अनुसार रांची में जमीन घोटाले में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की बराबर की संलिप्तता थी. और तो और ED ने जांच में यह भी पाया कि कारोबारी बिष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन के लिए गोवा ट्रिप फंड किया था.