हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी जीते, BJP की माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से हराया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Jun 2024 08:14:47 PM IST

हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी जीते, BJP की माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से हराया

- फ़ोटो

DESK: तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी की महिला प्रत्याशी माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से चुनाव हरा दिया है। हैदराबाद की जनता ने ओवैसी पर एक बार फिर विश्वास जताया है और बीजेपी की माधवी लता को नकारने का काम किया है। 


बता दें कि हैदराबाद सीट से कुल 30 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतरे थे। जिसमें एक बार फिर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को यहां की जनता ने सेवा करने फिर मौका दिया है। ओवैसी को कुल 6 लाख 61 हजार 981 वोट मिले तो वही उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को 3 लाख 23 हजार 894 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 62 हजार 962 वोट ही मिले हैं।


 हैदराबाद की 2906 जनता ने नोटा का बटन दबाया है। इस जीत को लेकर ओवैसी ने हैदराबाद की जनता को धन्यवाद दिया है। कहा है कि यहां की आवाम ने पांचवीं बार जिताया है और AIMIM को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। बता दें कि ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी का 1984 से लेकर 2004 तक हैदराबाद लोकसभा सीट पर कब्जा था। 


वो लगातार इस सीट को जीतते रहे और यहां की जनता ने उन्हें जीताकर संसद में भेजा था। जिसके बाद से लगातार इस सीट पर अब असदुद्दीन ओवैसी का कब्जा है। अब पांचवीं बार उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की है। ओवैसी की जीत से उनके कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। लोगों एक दूसरे से गले लगकर ओवैसी की जीत की बधाई दे रहे हैं।